नफ़रत के बाजार में मोहब्बत का फूल बांटती एक खूबसूरत घटना
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गंगा-जमनी तहजीब और इंसानियत की मिसाल देखने को मिली है ! जिले के अब्दुलपुर गांव में हिंदुओं ने गरीब मुस्लिम लड़की का निकाह संपन्न कराया , इतना ही नही एक ब्राह्मण दंपति ने युवती का कन्यादान भी किया ! जानकारी के अनुसार अब्दुलपुर गांव में रहने वाले बाबू कुछ सालों से लापता हैं और उनके घर की आर्थिक स्थिति भी खराब है, जिसकी वजह से बाबू की बेटी गुलसफा की शादी कराने के लिए गांव के ही लोगों ने जिम्मेदारी ली ! 

गांव के सभी हिंदुओं ने रुपये इकट्ठे कर गुलसफा का निकाह गाजियाबाद जिले के लोनी कस्बे में रहने वाले अय्यूब के साथ बड़े ही जोर -शोर से कराया ,गांव के ही रहने वाले ब्राह्मण दम्पति गंगेश्वर और उनकी पत्नी कांता ने गुलशफा का कन्यादान भी किया ! बारात की आवभगत में ग्राम प्रधान समेत गांव के तमाम हिंदू जुट गए और बारातियों की खातिरदारी की !

नफरत फैलाने वाले विशेष वर्ग के मुंह पर करारा तमाचा है यह घटना , #जी_हां !